महाराष्ट्र

भूकरमापक परीक्षा के लिए 45 हजार आवेदन

पद 1120, परीक्षा 28 से 30 नवंबर के दौरान

पुणे-./दि.25  भूमिअभिलेख विभाग के 1120 भूकरमापक पद की परीक्षा के लिए 76 हजार 379 आवेदन आए हैं. आवेदन की जांच सहित सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद प्रत्यक्ष में 45 हजार 668 उम्मीदवार परीक्षा देने पात्र ठहराए गए हैं.
राज्य के भूमिअभिलेख विभाग में पिछले अनेक साल से भूकरमापक पद की कमी रहने से राज्य की जमीन और संपत्ति की लाखों नापजोख अटकी पडी हैं. भूकरमापक पद भरने के लिए पिछले वर्ष राज्य शासन व्दारा अनुमति दी गई. इसके मुताबिक छह विभाग में 1120 पद भरने का नियोजन किया गया हैं. अनेक कठिन शर्ते पूरी करने के बाद आखिरकार 28,29 और 30 नवंबर को प्रत्यक्ष में परीक्षा होने वाली हैं. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार आवेदन की जांच प्रक्रिया में अपात्र ठहराए गए थे ऐसे 26 हजार 886 विद्यार्थियों को फिर से एक मौका भूमिअभिलेख विभाग की तरफ से दिया गया. इसके मुताबिक 20 नवंबर को सभी बातों के साथ विभाग के पास मेल के जरिए संपर्क करने का आवाहन किया गया था. इस बाबत भूमिअभिलेख विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आनंद रायते ने कहा कि, पिछले दो-तीन दिनों से परीक्षा में पात्र रहे उम्मीदवार प्रवेश पत्रिका डाउनलोड कर रहे हैं. अब तक राज्य के छह विभाग के 32 हजार उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्रिका डाउनलोड की हैं.

इस तरह है परीक्षा
– 28 नवंबर पुणे विभाग पहला सत्र, कोकण विभाग दूसरा सत्र
– 29 नवंबर नाशिक, अमरावती पहला सत्र, औरंगाबाद विभाग दूसरा सत्र
– 30 नवंबर नागपुर विभाग पहला सत्र

Related Articles

Back to top button