महाराष्ट्र

राज्य के दस जिलों में मलेरिया के 4547 मरीज

गडचिरोली समेत दस जिलों में मरीजों की संंख्या अधिक

चंद्रपुर/दि.11- बारिश के दिनों में संक्रामक बीमारियों में बढोतरी होने की संभावना रहती है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबंधात्मक उपाययोजना शुरु की है. लेकिन पिछले छह माह में राज्य के दस जिलों में मलेरिया के 4 हजार 547 मरीज मिले हैं.
मलेरिया मरीज कम करना, मृत्यु कम करना यह राष्ट्रीय मलेरिया निर्मूलन का लक्ष्य है. इस दृष्टि से विविध उपाययोजना की जा रही है. वर्ष 2015 की तुलना में 2021 में मलेरिया से संसर्ग होने के प्रमाण में 86.45 प्रतिशत कमी आई तथा मलेरिया से मृत्यु होने की संख्या 79.16 फीसद कम हुई. लेकिन देश के केवल 124 जिले शून्य मलेरिया बाधित जिले के रुप में दर्ज हुए हैं. इस पृष्ठभूमि पर देश में वष्र 2027 तक मलेरिया मरीज नहीं रहना तथा मलेरिया मरीज शून्य होने के बाद वर्ष 2030 तक यह स्थिति कायम रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 16 जून 2023 से विशेष अभियान शुरु है. राज्य में गडचिरोली, ठाणे, चंद्रपुर, रायगढ, गोंदिया, पालघर, पुणे, अमरावती, नागपुर और कोल्हापुर ऐसे 10 जिलों में मरीजों की संख्या अधिक है.
* ऐसी है मलेरिया मरीजों की संख्या
वर्ष 2020 में राज्य में मलेरिया के 12 हजार 909 मरीज दर्ज हुए थे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रतिबंधात्मक उपाययोजना चलाने के बाद भी वर्ष 2021 में 19 हजार 303 मरीज पाए गए. वर्ष 2022 में यह संख्या 15 हजार 451 तक पहुंच गई. मई 2023 इस छह माह में राज्य में 4 हजार 547 मरीज पाए गए. यह मरीजों की संख्या प्रमुख रुप से 10 जिलों की है.

Related Articles

Back to top button