5 पिस्तौल व 9 कारतूस सहित 46 हथियार जब्त
नागपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
नागपुर /दि.26- आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद नागपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 46 हथियार जब्त किये गये. जिसमें 5 पिस्तौल व 9 जिंदा कारतूस का समावेश है. इस कार्रवाई से यह भी स्पष्ट हुआ है कि, नागपुर शहर में अपराधियों द्वारा पिस्तौलों का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में अपराध शाखा एवं गोपनीय शाखा के नेटवर्क पर सवालियां निशान लग रहा है.
ज्ञात रहे कि, आचार संहिता लागू हो जाने के चलते पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंघल ने लाईसेंसी हथियारों को जमा करने का आदेश दिया था. साथ ही शहर के अपराधियों की टोली पर ध्यान केंद्रीत करते हुए पिस्तौल व रिवाल्वर का उपयोग करने वाले अपराधियों पर कडी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. ऐसे में पुलिस आयुक्त द्वारा 16 से 24 मार्च के दौरान विशेष अभियान चलाते हुए 32 स्थानों पर छापे मारे गये और 43 अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 46 हथियार जब्त किये. जिसमें 5 पिस्तौल, 9 कारतूस, 26 चाकू, 4 तलवार, 1 कोयता व 1 भाले का समावेश था.
विशेष उल्लेखनीय है कि, जहां एक ओर नागपुर शहर में लोकसभा के चुनाव भयमुक्त वातावरण में होने हेतु नागपुर शहर पुलिस द्वारा जमकर प्रयास किये जा रहे है. वहीं दूसरी ओर नागपुर शहर पुलिस की अपराध शाखा व गोपनीय शाखा काफी हद तक सुस्त पडी हुई है. जिसके चलते कई अपराधी समाज में दहशत फैलाने का काम कर रहे है.