4632 सरकारी वाहन निकाले जाएंगे कबाड में
राज्यस्तर पर एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरु
मुंबई/दि.7 – पुराने वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने वाहनों की इंधन कार्य क्षमता को सुधारने व उनके देखभाल के खर्च को कम करने के साथ ही रास्तों पर यात्री एवं अन्य वाहनों की सुरक्षा को बढाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 वर्ष से अधिक पुराने सरकारी वाहनों का इस्तेमाल बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते राज्य सरकार के विभिन्न महकमों सहित परिवहन महामंडल में 15 वर्ष पहले खरीदे गए 4 हजार 632 वाहनों को कबाड में बेच दिया जाएगा. जिसके लिए राज्यस्तर पर एजेंसी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने बताया कि, 15 वर्ष से अधिक पुराने हो चुके वाहनों को स्क्रैप के तौर पर कबाड में निकाला जाएगा. जिसके लिए वाहन व उनके स्पेअर पार्ट, धातू के कबाड व जहाज तोडने के व्यवसाय में करीब 20 करोड रुपयों तक का व्यवहार करने में सक्षम निजी एजेंसी को यह जिम्मा सौपा जाएगा.