औरंगाबाद/ दि.28– कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर पिछले दो सालों से हज यात्रा रद्द कर दी गई थी. जिसमें हज यात्री हज यात्रा नहीं कर पाए थे. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात इस साल हज यात्रा को अनुमति दी गई है. जिसमें साऊदी अरब प्रशासन की ओर से भारत को 79 हजार 239 का कोटा निर्धारित किया गया है. जिसमें 56 हजार 601 हज यात्रियों का कोटा केंद्रीय हज समिति को तथा शेष 22 हजार 638 हज यात्रियों का कोटा निजी टूर ऑपरेटरों को दिया गया हैं.
महाराष्ट्र के लिए 4 हजार 632 का कोटा निर्धारित किया गया हैं. साऊदी अरब प्रशासन व केंद्र सरकार हज समिति के निर्णयानुसार इसमें कुछ बदलाव हो सकता है. राज्य के जिन हज यात्रियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं उन हज यात्रियों का हज के लिए 30 अप्रैल को लकी ड्रॉ निकाले जाने की संभावना हैं. 65 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को साऊदी अरब प्रशासन व्दारा हज के लिए अनुमति नहीं हैं. हज यात्रियों को कोरोना वैक्सिन के दोनो ही डोज लेना आवश्यक हैं.