महाराष्ट्र

बेमौसम बारिश प्रभावित किसानों को 47 करोड 83 लाख

मुंबई/दि.12 – महाराष्ट्र सरकार ने जनवरी से फरवरी 2021 की अवधि में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों और फलबागों को हुए नुकसान के लिए किसानों को 47 करोड 83 लाख 52 हजार रुपए की मदद वितरित करने को मंजूरी दी है. 20 जिलों के 69 हजार 352 किसानों को 42,067 हेक्टेेयर क्षेत्र में हुए नुकसान के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला लिया गया है.
राजस्व विभाग द्बारा बुधवार को जारी शासनादेश के अनुसार, 6 विभागीय आयुक्तों के माध्यम से निधि वितरित करने की स्वीकृति दी गई है. जिन किसानों का फसलों और फलबागों का 33 प्रतिशत अथवा उससे अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें जिलाधिकारी की ओर से पंचनामा के अनुसार मदद राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मदद राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी. बैंक मदद राशि से किसी प्रकार की बकाया वसूली नहीं कर पाएंगे. राशि वितरण होने के बाद जिले की वेबसाइट पर लाभार्थियों की सूची प्रकाशित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. मंत्रिमंडल उपसमिति ने बीती 12 मई की बैठक में किसानों की मदद के लिए निधि देने का फैसला किया था.

जुलाई-21 में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए भी मदद मंजूर

प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों में जुलाई 2021 में हुई अतिवृष्टि से नुकसान के लिए नागरिकों को मदद प्रदान करने को मंजूरी दी है. राजस्व विभाग के शासनादेश के अनुसार कपडों के नुकसान के लिए प्रति परिवार 5 हजार रुपए, घरेलू बर्तनों व वस्तुओं के नुकसान के लिए 5 हजार रुपए, घरों के पूरे नुकसान के लिए प्रति घर 1 लाख 50 हजार समेत अन्य प्रकार के नुकसान के लिए मदद दी जाएगी.

नागपुर विभाग में 906 किसानों को मदद

नागपुर विभाग के आपदा प्रभावित 4 जिलों के 906 किसानों को 44 लाख 32 हजार रुपए की मदद मिलेगी. इसमें नागपुर के 742, वर्धा के 90, चंद्रपुर के 4 और गडचिरोली के 70 किसान शामिल हैं. अमरावती विभाग के 2 जिलों के 29 हजार 507 किसानों को 23 करोड 39 लाख 47 हजार रुपए की मदद मंजूर की गई है. इसमें बुलढाणा के 28 हजार 768 और अमरावती के 721 किसानों को मदद दी जाएगी.

औरंगाबाद विभाग में 7 हजार 527 किसानों को मिलेगी सहायता

औरंगाबाद विभाग के 4 जिलों के 7 हजार 527 किसानोें को 3 करोड 95 लाख 57 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है. इससे औरंगाबाद के 6,097, जालना के 628, उस्मानाबाद के 104 और बीड के 698 किसानों को मदद मिल सकेगी. नाशिक विभाग के 4 जिलों में 24,129 किसानों के लिए 17 करोड 48 लाख 34 हजार रुपए मंजूर किए गए है. नाशिक के 3,468, धुलिया के 16,079, नंदूरबार के 53 और जलगांव के 4,529 किसानों को मदद राशि का लाभ दिया जाएगा. पुणे विभाग में सातारा के 5,180, पुणे के 962, सांगली के 7 किसानों समेत कुल 6,149 किसानों को 1 करोड 86 लाख 91 हजार रुपए की मदद उपलब्ध कराई जाएगी. कोंकण विभाग के 3 जिलों के 1,134 किसानों को 68 करोड 91 लाख रुपए की मदद दी जाएगी. रायगढ के 205, रत्नागिरी के 735 और सिंधुदुर्ग के 194 किसानों को मदद राशि का लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button