ठाणे/दि.२२ – कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में हालात भयावह होते जा रहे हैं. ठाणे जिले के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में ठाणे में 4,664 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में एक्टीव संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,651 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 47 और मरीजों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया है कि बुधवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 47 और लोगों की जान चली गई जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 7,078 हो गई. अधिकारी ने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. जबकि जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के ब्योरे प्रशासन ने उपलब्ध नहीं कराए हैं.
पालघर में मरीजों की संख्या 71 हजार हुई पार
जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित के बढ़ते केसों के चलते पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामले 71,421 हो गए हैं और जबकि कोविड संक्रमित से मरने वाले मरीजों की संख्या 1,379 हो गई है.
-
कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोत्तरी
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से ज्यादा चिंताजनक स्थिति ये है कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड नहीं हैं. बेड किसी तरह मिलता है तो ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी का संकट है. इस बीच नासिक में ऑक्सीजन लीकेज से ऑक्सीजन के अभाव में 22 लोगों की मौत से देश और महाराष्ट्र में शोक का माहौल है. ऐसे में अगर बीड से भी इस तरह की खबर सामने आ रही है कि ऑक्सीजन के अभाव में 5 मरीजों की मौत हुई है, तो महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी का संकट अत्यंत चिंताजनक है.