
प्रदेश का आंकडा, तारीख पर तारीख
पुणे/दि.11- प्रदेश में विभिन्न न्यायालयों में दाखिल मामलों का शीघ्र गति से निपटारा करने विविध उपाय किए जा रहे है. लोक अदालतों के साथ आपसी समझौते भी हो रहे है. अनेक उपक्रम किए जा रहे. उसके बावजूद सभी प्रकार के फौजदारी और दिवानी मामलों की संख्या सतत बढ रही है. फिलहाल 49 लाख 82 हजार प्रकरण प्रलंबित है. जिसमें पुणे के करीब 6 लाख मामलों का समावेश है.
* महिला और वरिष्ठ के प्रकरण
महिला और बुजुर्ग नागरिकों को शीघ्र न्याय दिलाने का प्रबंध है. कानून में वैसे प्रावधान किए गए है. महिलाओं हेतु अलग से कानून भी है. बावजूद इसके 7 लाख 69 हजार मामले महिला और वरिष्ठ नागरिकों के है. जिसमें महिलाओं के प्रकरणों की संख्या 3 लाख 83 हजार है.
* 3 वर्ष में 10 लाख केस
जनवरी 2020 में केसेस की संख्या 38 लाख 12 हजार थी. कोरोना महामारी के बावजूद गत 3 वर्षो में 11 लाख प्रकरण बढ गए है. राष्ट्रीय न्यायिक डाटा संस्थान की वेबसाइड पर यह जानकारी दी गई है. जिन प्रकरणों में सुनवाई शुरु है उसमें 15 लाख 88 हजार दिवानी और करीब 34 लाख फौजदारी केसेस शामिल है.
स्वरुपानुसार लंबित केसेस
प्रलंबित केस दिवानी फौजदारी कुल
मूल शिकायत 9,45,730 29,89,634 39,35,364
अपील 76124 49684 125808
विविध आवेदन 176432 347871 524303
फैसले पर अमल 376678 6072 382750