राज्य में 49 प्रतिशत कैदियों का किया गया टीकाकरण
46 कारागृह के 16,371 कैदियों को दी गई वैक्सीन
मुंबई/दि.30 – विविध अपराधों में राज्य की जेलों में बंद 33 हजार 408 कैदियों में से 16 हजार 371 कैदियों को अब तक कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. रज्यभर में लगभग 49 प्रतिशत कैदियों का टीकाकरण किया जा चुका है. मंगलवार को राज्य के गृहविभाग अधिकारी व्दारा यह जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि राज्य के 46 कारागृहों में 28 हजार 409 विचाराधीन और 4 हजार 999 सजायाफ्ता ऐसे कुल मिलाकर 33 हजार 408 कैदी है.
इन कैदियों में 12 हजार 896 विचाराधीन और 3 हजार 475 सजायाफ्ता ऐसे कुल 16 हजार 371 कैदियों का टीकाकरण हो चुका है. गृहविभाग के अधिकारियों व्दारा कहा गया है कि आधारकार्ड की अनिवार्यता खत्म होने के पश्चात कैदियों के टीकाकरण अभियान को गति मिली है. कैदियों के टीकाकरण के लिए सरकारी अस्पतालों के माध्यम से जेल परिसर में कैम्प लगाया जा रहा है. कैदियों को जेल के पहचानपत्र के आधार पर ही टीका लगाया जा रहा है.
कारागार निहाय कैदियों का टीकाकरण
जेल का नाम कुल कैदी टीकाकरण
नागपुर सेंट्रल जेल 2450 537
अमरावती सेंट्रल जेल 1119 909
औरंगाबाद सेंट्रल जेल 1121 638
नासिक रोड सेंट्रल जेल 2406 2244
कोल्हापुर सेंट्रल जेल 2056 601
अकोला जिला जेल 433 84
येरोडा सेंट्रल जेल 5751 1167
येरोडा खुला जेल 43 22
यवतमाल जिला जेल 329 332
वाशिम जिला जेल 204 198
वर्धा जिला जेल 310 305
बुलढाणा जिला जेल 265 265
चंद्रपुर जिला जेल 398 129
भंडारा जिला जेल 345 300
जलगांव जिला जेल 376 323
मुंबई सेंट्रल जेल 2927 1884
ठाणे सेंट्रल जेल 3629 1514
तलोजा सेंट्रल जेल 2649 800
महिला जेल भायखला 316 124
नागपुर जेल में 537 कैदियों को लगा टीका
गृह विभाग के अनुसार नागपुर सेंट्रल जेल में 1761 विचाराधीन और 689 सजायाफ्ता ऐसे कुल मिलाकर 2450 कैदी है. जिनमें से 210 विचाराधीन और 321 सजायाफ्ता ऐसे कुल मिलाकर 537 कैदियों का टीकाकरण किया जा चुका है. अमरावती सेंट्रल जेल के 550 विचाराधीन कैदियों में से 514 कैदियों को टीका लगाया गया है. जबकी 569 सजायाफ्ता कैदियों में से 514 को टीका लग चुका है. अमरावती सेंट्रल जेल में कुल 1119 में से 909 कैदियों का टीकाकरण किया गया. अकोला जिला जेल में 414 विचाराधीन और 19 सजायाफ्ता ऐसे कुल मिलाकर 433 कैदियों में से 75 विचाराधीन और 9 सजायाफ्ता ऐसे कुल 84 कैदियों का टीकाकरण किया गया. औरंगाबाद सेंट्रल जेल में 582 विचाराधीन और 539 सजायाफ्ता समेत कुल 1121 कैदी है. इनमें से 291 विचाराधीन और 347 सजायाफ्ता को मिलाकर कुल 638 कैदियों को टीके लगवाए गए. बुलढाणा जिला जेल में बंद सभी 265 विचाराधीन कैदियों का टीकाकरण किया गया. बुलढाणा जेल में सजायाफ्ता कैदियों की संख्या शून्य है. नासिक रोड सेंट्रल जेल में 1365 विचाराधीन और 1441 सजायाफ्ता मिलाकर कुल 2406 कैदी है. इनमें से 2244 का टीकाकरण किया गया.