महाराष्ट्र

मुंबई में कोरोना वायरस के 490 केस

महाराष्ट्र में 1,201 लोग संक्रमित

मुंबई /दी.२१ – मुंबई में कोरोना वायरस के 490 केस सामने आए हैं. वहीं पूरे महाराष्ट्र में 1,201 लोग संक्रमित मिले हैं. मुंबई में इतने मामले ऐसे दिन सामने आए हैं जिस दिन महाराष्ट्र में 48 दिनों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दिन की तुलना में शहर में 160 केस ज्यादा दर्ज किए गए. हालांकि कोविड-19 से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन महाराष्ट्र में गुरुवार को 8 मौतें दर्ज की गईं. शहर में सोमवार को 204 केस सामने आए थे जबकि मंगलवार को 327 केस सामने आए थे.महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है. राज्य में अब तक इस नए वेरिएंट के 65 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से 35 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मुंबई में 490 केस सामने आने के बाद शहर में अब तक कुल मामलों की संख्या 7 लाख 68 हजार 148 हो गई है जबकि अब तक 16,366 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.पिछले 24 घंटों में कुल 45,014 टेस्ट किए गए, जिससे इनकी कुल संख्या 1,32,91,717 हो गई है. 229 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद मुंबई में फिलहाल कोविड-19 के 2,419 एक्टिव मामले हैं. मुंबई में अब तक 7,46,784 मरीज ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 97 फीसदी है. 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच संक्रमण की कुल वृद्धि दर 0.03 प्रतिशत रही, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 1,962 दिन थी.मुंबई में 14 इमारतों को सील किया गया है, जहां पांच से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से झुग्गियों और ‘चॉल’में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. इस साल, मुंबई में 4 अप्रैल को सबसे अधिक 11,163 मामले दर्ज किए गए और महामारी की दूसरी लहर के दौरान 1 मई को सबसे अधिक 90 मौतें हुईं.

Related Articles

Back to top button