अकोलामहाराष्ट्र

कबाड व्यापारी का अपहरण करने वाले 5 आरोपी चढे एलसीबी के हत्थे

अकोला पुलिस को मिली बडी सफलता

अकोला/दि.16– शहर में खाली बोतलों का व्यवसाय करने वाले व्यापारी का सोमवार की रात अज्ञात आरोपियों ने रात 10 बजे के दौरान रायली जीन परिसर से फिल्मी स्टाईल में अपहरण कर लिया था. इस घटना के चलते विगत तीन दिनों से जिले में हड़कम्प मच गया था. फिल्म की तर्ज पर किए गए अपहरण कांड को न केवल पुलिस ने उजागर किया बल्कि अपराध को अंजाम देने वालो आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को सकुशल लाने में सफलता हासिल कर बता दिया कि अकोला पुलिस के लिए कोई कार्य असंभव नहीं है.
जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंग, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी की अगुवाई में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, पीएसआई गोपाल जाधव अपने सहयोगियों के साथ घटनाक्रम की हर बारिकियों से जांच करते हुए आखिरकार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल चारपहिया वाहन, 2 पिस्टल, 4 मोबाइल जब्त करने में सफलता पाई. क्या था मामला शहर के विख्यात व्यवसायी अरूण वोरा को सोमवार की रात अज्ञात आरोपियों ने फोरव्हीलर से अपहरण कर लिया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही रामदास पेठ पुलिस थाना निरीक्षक मनोज बहुरे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी ने घटना स्थल का जायजा लिया था.

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को उजागर कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एलसीबी को सौंपकर जांच प्रणाली की प्रत्येक गतिविधियों पर निगाहें लगाए हुए थे. आखिरकार एलसीबीने उत्कृष्ठ जांच करते हुए न केवल व्यापारी को मुक्त करवाने में सफलता अर्जित की ऐसी रची गई थी साजिश अपहरण की घटना के बाद से मामले की जांच कर रही एलसीबी प्रत्येक पहलु का बारीकी से निरीक्षण कर रही थी. पुलिस ने हर पहलु को खंगालने के बाद आखिरकार इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का सुराग लगा लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपहतकर्ता को चंगुल से छुडाने के लिए हर संभावना को तलाश किया जिसमें उन्हें आखिरकार सफलता मिल गई. बुधवार की रात 10 बजे के दौरान व्यापारी अरूण वोरा अपने घर सकुशल पहुंच गए. जानकारी के अनुसार इस अपहरण कांड में व्यापारी का एक परिचित भी शामिल था, जिसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए षड़यंत्र रचा,जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ व्यापारी की प्रत्येक गतिविधियों पर बारीक निगाह रखकर सोमवार की रात उनका अपहरण कर लिया.

* 5 आरोपी दबोचे
क्राईम पेट्रोल सीरियल के कहानी की तरह आरोपियों ने फिरौती मांगने के उद्देश्य से अरूण वोरा का अपहरण करने की साजिश रची थी. उन्हें उम्मीद थी कि उनके मनसूबे पूरे हो जाएंगे. लेकिन वे भूल गए कि कानून के हाथ लंबे होते है एक ना एक दिन पुलिस उन्हें दबोचने में सफल होजाएंगी. पुलिस ने जांच करते हुए आखिरकार इस अपहरण कांड के मुख्य सूत्रधार समेत रेकी करने वाले, वारदात को अंजाम देने वाले पुराना शहर के आलसी प्लांट निवासी मिथुन उर्फ मोंटी सुधाकर इंगले, ग्राम कलंबेश्वर निवासी किशोर पुंजाजी दाभाडे, अलसी प्लॉट निवासी फिरोज खान युसूफ खान, कलबेश्वर निवासी शरद पुंजाजी दाभाडे, आशीष अरविंद घनबहादुर को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई दुपहिया वाहन, चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया.

* सभी के सहयोग से मामला उजागर
स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके ने कहा कि शहर के व्यापारी के अपहरण मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लेकर इसे हल करने के लिए तीन दिनों से काफी मेहनत की है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में व एलसीबी की टीम ने आखिरकार आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है.

 

 

Related Articles

Back to top button