बुलढाणामहाराष्ट्र

5 नाव जिलेटीन से उडाई

रेत माफियाओं को झटका

* खडकपूर्णा प्रकल्प में राजस्व विभाग की कार्रवाई
बुलढाणा/दि.8– खडकपूर्णा बांध के रेती तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 5 नाव जिलेटीन लगाकर उडा दी गई. गुरुवार 6 मार्च की रात 11 बजे के दौरान यह कार्रवाई की गई. रेती तस्करों के मंसूबे विफल करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा अनेक बार कार्रवाई करने के बावजूद अवैध उत्खनन और तस्करी शुरु दिखाई दी. इस कारण यह कडी कार्रवाई की गई.
खडकपूर्णा प्रकल्प में भारी मात्रा में रेती है. बांध में पानी रहने से इस रेती को आसानी से निकालना कठीन था. इसी दुविधा को देखते हुए रेती निकालने के लिए तस्करों ने अत्याधुनिक नाव का इस्तेमाल शुरु किया है. गुरुवार को दोपहर में 3 बजे से बांध में और किनारे खोज अभियान शुरु किया गया है. चिचखेड शिवार मेें अवैध रेती निकालने वाली 3 फाइबर और 2 इंजन नाव ऐसी पांच नाव पकडी गई. किनारे पर लाकर उसे जिलेटीन से उडाकर नष्ट किया गया. नाव किनारे पर लाकर उसे जिलेटीन की सहायता से उडाने के लिए बडी कसरत करनी पडी. जिलाधिकारी डॉ. किरण पाटिल के मार्गदर्शन में एसडीओ प्रा. संजय खडसे के नेतृत्व में विविध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की.

* कुछ तस्कर भाग गये
कार्रवाई के लिए प्रशासन बांध में उतरने की जानकारी मिलने पर सतर्क हुए रेत तस्कर कुछ नाव मराठवाडा क्षेत्र के जाफराबाद की तरफ लेकर भाग गये. इस कारण उन्हें पकडना संभव नहीं हुआ. इस घटनाबाबत जालना जिला प्रशासन को जानकारी दी गई. वहीं दूसरी तरफ 5 से 7 नाव खडकपूर्णा बांध में डूबा दी गई. कार्रवाई रुकने पर फिर से इस नाव को बाहर निकालकर तस्कारी की शुरुआत की जाती है. इस नाव पर भी अब प्रशासन की कडी नजर है.

Back to top button