आईपीएल पर सट्टा खेलने वाले 5 सटोरिए गिरफ्तार
4 लाख का माल जब्त, अकोला जिले के अकोट शहर में कार्रवाई

अकोला /दि.1– जिले के अकोट शहर के गुरुकुंज कालोनी में सेंधमारी के मामले में जांच करने गये पुलिस दल ने संदेश के आधार पर एक मकान पर छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 मोबाइल, 3 लैपटॉप सहित कुल 4 लाख 24 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक अकोट शहर पुलिस स्टेशन के पीएसआई निलेश बाराहाते 30 मार्च को दोपहर 2.30 बजे अकोट शहर के गुरुकुंज कालोनी में हुई सेंधमारी की घटना की जांच पड़ताल के लिए अपनी टीम के साथ गए थे. इस घटना की जांच के दौरान उन्हें खबर मिली कि इसी परिसर के एक मकान में कुछ लोग संदेहास्पद हलचलें करते नजर आ रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस दल ने एक मकान पर छापा मारा. जांच में यहां दो लोग इस मकान में लैपटॉप पर व तीन लोग मोबाइल पर कुछ काम करते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने लैपटॉप व मोबाइल का निरीक्षण किया. तब पता चला कि, पवन विजय नागापुरे निवासी बहाला जिला अमरावती, आयुष विनोद वाटाणे निवासी आसेगांव जिला अमरावती, चेतन हरिभाऊ ढोणे निवासी कुहा जिला अमरावती, प्रज्वल विनायक कहवे निवासी चंद्रमणी चौक नागपुर, स्वप्नील संजय कुचे निवासी चोरगाव जिला वर्धा यह पांचों 30 मार्च को हो रहे दिल्ली बनाम हैदरावाद आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने उनसे 16 मोवाइल व 3 लैपटॉप कीमत 4 लाख 24 हजार जब्त किए. इस मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, सहायक पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल के मार्गदर्शन में अकोट शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार अमोल मालवे, पीएसआई निलेश बाराहाते, डीबी स्क्वाड़ के एएसआई वैभव ताबडे, हेड कानटेबल नरेंद्र जाधव, गणेश सोलंके, बजरंग इंगले, गजानन राठोड, विपुल सोलके, कपिल राठोड, आशीष कराले, अश्विन चव्हाण, नितेश सोलंके, संदीप तायडे की टीम ने अंजाम दी. मामले की जांच पीएसआई वैभव तायडे को सौंपी गई है.