बुलढाणामहाराष्ट्र

तुमसर में एक दुकान से 5 करोड रुपए जब्त

एसपी के निर्देश पर अपराध शाखा और आतंकवाद विरोधी दल की संयुक्त कार्रवाई

तुमसर /दि. 5– जिला पुलिस अधीक्षक को मिली जानकारी के आधार पर तुमसर शहर के इंदिरा नगर में स्थित राजकमल ड्रायक्लिनर्स आर्ट नामक दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने 5 करोड रुपए नकद जब्त किए. मंगलवार को दोपहर 1 बजे के दौरान आतंकवाद विरोधी दल और स्थानीय अपराध शाखा के दल ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक जगदीश काटकर से इस रकम बाबत पूछताछ की गई. वे समाधानकारक जवाब नहीं दे पाए. इस प्रकरण में एक्सीस बैंक के तुमसर के व्यवस्थापक सहित अन्य 5 से 6 लोगों को पुलिस ने कब्जे में लिया. एक्सीस बैंक के रिजनल व्यवस्थापक तथा रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलाया गया. यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी दल के सहायक निरीक्षक गोरक्षनाथ नागलोट, भंडारा अपराध शाखा के निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक मिलिंद तायडे, प्रदीप सहारे, पंकज भित्रे, सचिन देशमुख, रवींद्र गभणे, सचिन सरोदे, राजेंद्र ठाकरे, देवेंद्र चामट, विजय आरणे ने की.

* दो घंटे लगे रकम गिनने
दुकान में बरामद हुई रकम हाथ से गिनना संभव नहीं था. इस कारण पुलिस ने तत्काल पैसे गिनने की मशीन दुकान में बुलाई. इस मशीन पर पैसे गिनने के लिए करीबन दो घंटे लगे. यह रकम 5 करोड रुपए थी. इसमें 100 और 500 रुपए के बंडल थे.

* आंतरराज्य कनेक्शन?
तुमसर के ड्रायक्लिनर्स से बरामद किए गए 5 करोड रुपए अवैध रकम के कनेक्शन उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और दिल्ली से रहने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इतनी बडी रकम किसके माध्यम से और कहां जा रही थी, इस बाबत जांच की जा रही है.

* व्यवस्थापक को मिलनेवाले थे 6 करोड रुपए
इस संपूर्ण घटनाक्रम में तुमसर के एक्सीस बैंक के व्यवस्थापक की भूमिका संदेहास्पद रहने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक किसी एक व्यक्ति के कहने पर इस व्यवस्थापक ने यह पैसे बैंक से अवैध रुप से निकाले थे. उस व्यक्ति को यह रकम देने पर बदले में उसे 6 करोड रुपए देना तय हुआ था. पश्चात मिली रकम से 5 करोड रुपए बैंक में जमा कर व्यवस्थापक को एक करोड रुपए कमिशन मिलनेवाला था. लेकिन पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली और यह मामला उजागर हुआ.

* ‘वह’ कार किसकी?
जानकारी के मुताबिक सीजी-04/एमझेड/2006 क्रमांक की कार से यह रकम ड्रायक्लिनर्स ने लाने की जानकारी है. इस कारण पुलिस ने वह कार कब्जे में ली है. छत्तीसगढ पासिंग रही यह कार किसकी है यह पता नहीं चल पाया है. ड्रायक्लिनर्स के संचालक और बैंक व्यवस्थापक का कनेक्शन क्या है, इस बाबत भी जांच पुलिस कर रही है.

Back to top button