अमरावतीमहाराष्ट्र

सुरेंद्र मुनि सहित तीन आरोपियों की 5 दिनों की कस्टडी

रिध्दपुर का रेप प्रकरण

* पीडिता और आरोपियों का मोबाइल जांच के लिए भेजा

अमरावती/दि. 25– रिध्दपुर के सुरेंद्र मुनि तलेगांवकर के आश्रम में नाबालिग के साथ हुए अत्याचार प्रकरण में तीनों प्रमुख आरोपी सुरेंद्र मुनि, बालासाहब देसाई और पीडिता के मामा को सोमवार को न्यायालय ने फिर 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उसी प्रकार पीडिता की मौसी सहित आरोपियों के मोबाइल हैंडसेट भी जांच के लिए फॉरेन्सिक लैब भेजे गये हैं.
उल्लेखनीय है कि रिध्दपुर में पिछले सप्ताह उजागर हुए भयंकर रेप प्रकरण से संपूर्ण जिले में खलबली मची. आश्रम में बालिका पर तीनों आरोपियों ने अत्याचार किया. जिससे वह गर्भवती हो गई. शिरखेड पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनका कस्टडी रिमांड सोमवार को पूर्ण हो जाने पर दोबारा अदालत में प्रस्तुत किया गया. पुलिस के अनुरोध पर सोमवार को भी कोर्ट ने आरोपियों को और 5 दिनों तक हिरासत में रखने के आदेश दे दिए. मोबाइल हैंडसेट के रिकार्ड और डाटा से प्रकरण में काफी भयंकर खुलासे की आशंका की गई है.

Back to top button