खामगांव /दि.4- तेज गति में दौड रही दो कारों की आमने-सामने की भिडंत में 5 लोग घायल हो गये. शाम 7.30 बजे के दौरान यह हादसा खामगांव-शेगांव रास्ते पर जयपुर लांडे फाटा के सामने वाले मोड पर हुआ. इसी दौरान इस जगह पर दो दोपहिया में भी भिडंत होने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएच-30/बीएल-2070 क्रमांक की कार खामगांव से शेगांव जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से एमएच-27/डीएल-9732 क्रमांक की कार शेगांव से राष्ट्रीय महामार्ग होते हुए गुजरात जाने के लिए आ रही थी. इसी दौरान दोनों कारों में भीषण दुर्घटना हो गई. इस हादसे में परतवाडा के एक परिवार की प्रेमलता ठाकुर (64), सुरेशसिंह ठाकुर (68), प्रिया ठाकुर (28) सभी परतवाडा निवासी गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि दूसरी कार में सवार पति-पत्नी लखन नथ्थानी, हरलीन नथ्थानी गंभीर रुप से घायल हो गए. इनमें से ठाकुर परिवार के तीनों घायलों को खामगांव के सर्वोपचार अस्पताल में उपचार के पश्चात अकोला रेफर किया गया है. वहीं नथ्थानी परिवार के दोनों घायलों को खामगांव के दो अलग-अलग निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.