महाराष्ट्र

ठाणे के कलवा में चट्टान खिसकने से 5 लोगों की मौत

2 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया

मुंबई/दि.19-मुंबई से सटे ठाणे इलाके में चट्टान खिसकने से 5 लोगों की मृत्यु हो गई है. ठाणे के कलवा पूर्व के इलाके में यह दुर्घटना हुई है. चर्च रोड में घोलाई नगर में स्थित दुर्गा चॉल में चट्टान खिसक कर घरों पर आ गिरी. इससे मलबे में दब कर 5 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर कलवा पुलिस, Regional Disaster Management Cell, Thane Disaster Response Force  और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके नाम श्री प्रभु सुदाम यादव(45), श्रीमती विधावती देवी प्रभु यादव (40), रविकिशन यादव(12), सिमरन यादव (10), संध्या यादव (03) हैं. पांचों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जिन दो घायलों का उपचार शुरू है उनके नाम अचल यादव (18) और प्रीति यादव (05) हैं. ठाणे के कलवा पूर्व में घोलाई नगर के पास एक पहाड़ी के नीचे दुर्गा चॉल नाम की रिहाइशी बस्ती है. पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बड़ी सी चट्टान पहाड़ी से अचानक टूट कर गिरी. जोर की आवाज आई. हड़बड़ा कर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चट्टान एक घर पर गिरी और 5 लोगों की दब कर मृत्यु हो गई. इसके बाद रेस्क्यू टीम आने से पहले स्थानीय लोगों ने मलबा हटाना शुरू किया. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. 2 घायलों को बचा लिया गया और उन्हें कलवा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मुंबई और उससे सटे ठाणे जिले में जोरदार बरसात का कहर शुरू है. इस तबाही की बारिश में पिछले 48 घंटों में अलग-अलग दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जान चली गई है. चेंबूर, विक्रोली और भांडुप में रविवार को दीवार गिरने और चट्टान खिसकने से अब तक 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. एक दिन भी नहीं बीता कि ऐसी ही एक और घटना आज (सोमवार) ठाणे के कलवा इलाके में हुई. लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से मुंबई और आस-पास लोगों में दहशत का माहौल है.

 

Related Articles

Back to top button