अमरावतीमहाराष्ट्र

मृतक विनोद चिमोट के परिवार को 5 लाख की मदद

बाघ के हमले में हुई थी मौत

* विभागीय वनअधिकारी यशवंत बहाले ने सौंपा धनादेश
चिखलदरा/दि.5 – 2 मार्च को मेलघट वन्य जीव विभाग परतवाडा के जामली वन्य परिक्षेत्र के खोंगडा राउंड में धारणी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम केली निवासी विनोद चिमोटे की खोंगडा ग्राम के पास बाघ के हमले में मौत हो गई थी. जिसमें मंगलवार को विभागीय वन अधिकारी यशवंत बहाले ने ग्राम केली पहुंचकर मृतक विनोद चिमोटे के परिवार को 5 लाख रुपए का धनादेश सौंपा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद चिमोटे ग्राम केली से जामली में रात 9 बजे मछली बेचकर अपने गांव केली के लिए रवाना हुआ. रास्ते के किनारे जिस जगह खुन के धब्बे मिले उसी जगह एक प्लॉस्टिक की बोतल और मोटर साइकिल भी मिली. जांच अधिकारियों का अनुमान है कि, मृतक शौच के लिए बैठा होगा. मछली की दुर्गंध आने पर बाघ वहां पहुंचा. वैसे मृतक शराब के नशे में भी होने की जानकारी मिली है. बाघ ने मृतक को घटनास्थल से 400 मीटर घसीटकर ले जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है.

* मृतक के परिवार को दी जाएगी 25 लाख की मदद
मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का धनादेश देकर मदद की गई है. मृतक के परिवार को कुल 25 लाख रुपए की मदद की जाएगी. जिसमें 15 लाख रुपए फिक्स डिपॉझिट किये जाएंगे और 5 लाख रुपए का धनादेश और भी दिया जाएगा. घटनास्थल पर ट्रैप कैमरे लगवा दिये गये है.
– यशवंत बहाले,
विभागीय वनअधिकारी,
वन्यजीव विभाग, परतवाडा.

* वनविभाग सभी दिशा में जांच कर रहा है
मेलघाटवासियों का कहना है कि, पिछले एक साल पहले हरिसाल रेंज में भी मादा बाघ के हमले में दो लोगों की जान गई थी. शायद विनोद चिमोटे भी उसी का शिकार होने की संभावना है. वनविभाग सभी दिशा में जांच कर रहा है.

Back to top button