महाराष्ट्र

मृतकों के वारिस को ५ लाख की सहायता

घटनास्थल पर बच्चू कडू ने भेट दी तथा घायलो से पूछताछ की

  • उरवडे की घटना

पुणे/दि.९ – पुणे की मुलशी तहसील के उरवडे में एसव्हीएस अॅक्का टेक्नॉलॉजिस इस कारखाने में हुई दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त होनेवाले प्रत्येक कामगारों के वारिस को ५ लाख रूपये की सहायता दी जायेगी. ऐसी जानकारी राज्य के कामगार राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने दी.
बच्चू कडू ने मंगलवार को घटनास्थल पर भेट दी तथा अस्पताल में जाकर घायलों से पूछताछ की और कडी जांच करने के निर्देश दिए. उरवडे में एसव्हीएस कंपनी में लगभग ५० कामगार काम कर रहे थे. अचानक आग लग जाने से कामगारों को बचने का अवसर ही न मिलने से १८ कामगारों को अपनी जान गंवाना पडी. इस घटना में दो कामगार पूरी तरह जल गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. निकुंज बिपीचंद्र शहा का यह कारखाना है. इस कारखाने में सैनिटायजर बनाने का काम शुरू था. इस कारखाने में क्लोरीन डाय ऑक्साईड बनाने का काम किया जाता है तथा इन्हें इसका लायसेंस भी प्राप्त था. परंतु घटनास्थल पर पहुंचकर कडू ने जांच करने पर पता चला कि इस कारखाने में इथेनॉल का उपयोग कर सैनिटायजर बनाने की शंका व्यक्त की जा रही है. घटना के समय पैकींग का काम शुरू था ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इसका संग्रह अधिक होने से आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. ऐसा अनुमान हो रहा है. इस घटना की कडी जांच करने के निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अधिकारियों को दिए. उसी प्रकार घटना मेें मृत्यु को प्राप्त होनेवाले कामगारों के वारिस को ५ लाख रूपये की मदद शासन ने घोषित तो की है. किंतु उसी के साथ मृतक के वारिस को राज्य बीमा योजना अंतर्गत नुकसान भरपाई दिलवाने के निर्देश भी बच्चू कडू ने दिए. तथा कामगार विभाग के अधिकारियों की एक समिति नियुक्त कर भविष्य मेंं ऐसी घटना टालने सहित कारखाने की संपूर्ण सुरक्षा ऑडिट करने के साथ कामगारों की सुरक्षा निश्चित करने की सूचना कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी.

Related Articles

Back to top button