मनपा के पशुधन निरीक्षक के यहां 5 लाख की सेंधमारी

घर का सामान दुकान में रखना पड़ा भारी

* खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि.15– घर में निर्माण कार्य शुरू रहने के दौरान घर का सामान दुकान में रखना मनपा के पशुधन निरीक्षक को काफी भारी पड़ा. अज्ञात चोर ने दुकान का शटर तोड़कर पशुधन निरीक्षक के 5 लाख रुपए कैश चुरा लिए. साथ ही चोरों ने वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी पर भी हाथ साफ कर दिया. खोलापुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले परिसर में यह घटना घटी. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. शिकायतकर्ता का पशुधन निरीक्षक का नाम डॉ. निलेश प्रभुसिंग सोलंके (42, अंबागेट) है.
जानकारी के अनुसार डॉ. निलेश सोलंके के अंबागेट स्थित घर में निर्माण कार्य शुरू है, इसके चलते उन्होंने अपने घर का सामान रखने के लिए पटवीपुरा में माफले कॉम्पलेक्स में एक दुकान किराए पर ली थी. घर का सामान दुकान में रखने के बाद डॉ. निलेश सोलंके ने घर का निर्माण कार्य शुरू किया था. इस बीच अज्ञात चोर ने पटवीपुरा के माफले कॉम्पलेक्स में डॉ. निलेश सोलंके द्वारा किराए पर ली गई दुकान का ताला तोड़ दिया, इसके बाद डॉ. निलेश सोलंके की अलमारी का ताला तोड़ कर 5 लाख रुपए नकद और एलईडी टीवी सहित 5 लाख 12 हजार का माल चुरा लिया. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉ. निलेश सोलंके ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

 

Back to top button