अमरावतीमहाराष्ट्र

चारपहिया वाहन से मवेशी चुराने वाले गिरोह के 5 सदस्य दबोचे गये

ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने नकद राशि सहित वाहन भी जब्त किया

अमरावती/दि.17– चारपहिया वाहन की सहायता से मवेशी चोरी करने वाले 5 सदस्यों वाले गिरोह को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 16 फरवरी को हुई इस कार्रवाई में इस्तेमाल किये गये चारपहिया वाहन सहित मवेशी बिक्री व मुनाफे से कमाये 1 लाख 5 हजार रुपए नकद भी जब्त किये गये. इस गिरोह की गिरफ्तारी से मोर्शी थाने में दर्ज 2 और शिरखेड थाने में दर्ज 1 ऐसे कुल 3 मामलों का पर्दाफाश हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पकडे गये आरोपियों के नाम मोर्शी निवासी जुनेद खान दराब खान पठान (22), आवेजन खान नदीम खान (21), अक्षय संजय कालमेघ (21), तौसिफ अहमद अब्दूल मुनाफ (24) और संतोष रामू परतेकी (19) है. मोर्शी निवासी सुरेश श्रीराव के मालकी के तीन गोवंश उसके खेत की झोपडी से 15 जनवरी को चोरी हो गये थे. इस प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस प्रकरण की जांच शुरु रहते ग्रामीण अपराध शाखा का दल मोर्शी उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें जानकारी मिली कि, जुनेद खान ने अपने साथियों के साथ मवेशियों की चोरी की है. आरोपियों को कब्जे में लेने पर उन्होंने मोर्शी और शिरखेड से तीन गोवंश और तीन बैल चोरी करने की कबूली दी. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, जमादार रवींद्र बावणे, बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, भूषण पेठे, पंकज फाटे के दल ने की.

Back to top button