नाबालिग को अगवा कर 5 लोगों ने किया सामूहिक अत्याचार
वर्धा जिले के आर्वी थाना क्षेत्र की घटना
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/rape-case.jpg?x10455)
आर्वी/दि.12– नाबालिग युवती को प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने के बाद उस पर पांच लोगों ने अत्याचार किया. यह घटना आर्वी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार 10 फरवरी की रात 8.30 बजे के दौरान घटित हुई. घटना प्रकाश में आने के बाद खलबली मच गई है.
रात को पीडिता की मां काम से घर लौटने के बाद पीडिता ने आपबीती बताई. पश्चात सोमवार की रात 9.30 बजे आर्वी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक नाबालिग युवक का समावेश है. इस घटना के बाद मंगलवार को सुबह 10 बजे आर्वी थाने के सामने नागरिकों की भीड जमा हो गई थी.
* ऐसे घटित हुई घटना
पीडिता को उसका नाबालिग दोस्त अपने घर लेकर गया. वहां उसने पीडिता से जबरदस्ती शरीरिक संबंध स्थापित किये. पश्चात वहां उसके 4 दोस्त पहुंचे. उन्होंने पीडिता के दोस्त को बाहर भेज दिया और चारों ने पीडिता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किये. पश्चात उसके दोस्त ने उसे घर छोड दिया.