अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहन पलटने से नागपुर की 5 महिला घायल

मंगरुल महामार्ग की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.24– नागपुर से लौटते समय मंगरुल बायपास के मोड पर चारपहिया वाहन गुरुवार को पलटी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 5 महिला घायल हो गई. गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. घायलो को नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस हादसे में वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है.

जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेलवे शहर आई 5 महिलाएं नागपुर वापस लौट रही थी तब मंगरुल बायपास पर देवा रेस्टॉरेंट के निकट दोपहर 2.30 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. चारपहिया वाहन चालक का संतुलन बिगघने से पलटी हो गया. इस दुर्घटना में नागपुर निवासी अनसुया शर्मा (17), शीतल शर्मा (36), मालविका क्षीरसागर (27), निकिता इंगोले (32) और लक्ष्मी कपूर (50) घायल हो गए. रेस्टॉरेंट के संचालक देवानंद जवंजाल ने घटनास्थल पहुंचकर घायलो को वाहन से बाहर निकालकर धामणगांव ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां से सभी घायलो को नागपुर रेफर किया गया है.

Back to top button