महाराष्ट्र

बांध में तैरने उतरे 5 युवाओं की डूबकर मौत

मृतको में तीन युवतियों का भी समावेश

* सभी मृतक नाशिक रोड निवासी
नाशिक/दि.22– इगतपुरी के भावली बांध में तैरने गए नाशिक निवासी पांच युवाओं की डूबकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह हृदयविदारक घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे हुई. मृतकों में तीन युवतियां और दो युवक शामिल है. नाशिक रोड के गोसावी वाडी निवासी अनस खान दिलदार खान (15), नाजिया इमरान खान (15), मीजबाह दिलदार खान (16), हनीफ अहमद शेख (24), इकरा दिलदार खान (14) बांध परिसर में टहलने के लिए गए थे.

एक-एक कर पांचों तैरने के लिए पानी में उतर गए. पानी की गहराई का अंदाज नहीं होने के कारण एक युवक पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए एक-एक कर अन्य पानी में आगे बढे, लेकिन संभल नहीं पाने से डूब गए. उनकी चीखें सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंचे इगतपुरी पुलिस कर्मियों ने आसपास के नागरिकों की मदद से सभी को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां वैद्यकीय अधिकारियों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.

Back to top button