अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान की जेब से 50 हजार रुपए उडाए

तिवसा /दि. 6– अमरावती से तिवसा की तरफ आ रही एसटी बस में बैठे एक किसान की जेब से 50 हजार रुपए उडाने की घटना गुरुवार 2 जनवरी की रात 8 बजे के दौरान उजागर हुई. पैसे चोरी होने का पता चलते ही वाहन चालक ने बस तिवसा थाने में लगा दी. पुलिस ने सभी यात्रियों के बैग की जांच भी की. पैसे चोरी होनेवाले किसान का नाम उंबरखेड निवासी मंगेश फाले है.
दिनोंदिन यात्रियों के पैसे चुराने की घटना बढती जा रही है. अब एसटी बस में भीड का फायदा उठाते हुए शातीर चोर ने घटनाओं को अंजाम देना शुरु किया है. तिवसा बस स्टैंड पर ऐसी घटनाएं हर दिन घटित हो रही है. शुक्रवार को उंबरखेड निवासी मंगेश फाले नामक किसान की जेब से भीड में किसी ने 50 हजार रुपए उडा लिए. संबंधित किसान ने 16 क्विंटल कपास आर्वी के मार्केट में 1 लाख 21 हजार रुपए में बेचा और उसी पैसे से वे अमरावती ट्रैक्टर लेने के लिए गए थे. लेकिन किसी कारणवश ट्रैक्टर के पैसे न भरते हुए गांव की तरफ जाने के लिए अमरावती बस डिपो से अपने बेटे के साथ एसटी बस में चढ गए. बस कुछ दूरी पर जाने पर उन्हें जेब से 50 हजार रुपए का नोटो का बंडल चोरी होने का पता चला. उसने चालक और वाहक को इसकी जानकारी दी. तब चालक ने बस सीधे तिवसा थाने में लगा दी. इस समय सभी यात्रियों को नीचे उतारकर सामान की पुलिस ने तलाशी ली. लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है.

Back to top button