महाराष्ट्र

प्रदेश में 511 ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र बनकर तैयार

प्रधानमंत्री 19 अक्तूबर को ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

* मुख्यमंत्री शिंदे ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक
मुुंबई/दि.17– प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 511 ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. राज्य सरकार की प्रदेश की 28 हजार ग्राम पंचायतों में कौशल्य विकास केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है. इन केंद्रों में ग्रामीणों और महिलाओं को कौशल विकास का गुर सिखाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्तूबर को शाम 4 बजे राज्य के 511 कौशल्य विकास केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वर्षा निवास पर उद्घाटन समारोह की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की. इसमें राज्य के कौशल्य विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा और उद्योग मंत्री उदय सामंत मौजूद थे. राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए

Related Articles

Back to top button