दवाईया, उपकरण खरीदने के लिए ५२७ करोड़ मंजूर
बाजार मूल्य से ज्यादा दर खरीदी पर स्वास्थ्य विभाग को लताड़
मुुंबई./दि. २१- बाजार दर से ज्यादा दवाईयां व वैद्यकीय सामग्री की खरीदी किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को लताड लगाते हुए दवाईयों व सामग्री की खरीदी के लिए ५२७ करोड़ रूपये के खर्च को मान्यता दी गई है. इस संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को एक आदेश पारित किया गया. यहां बता दे कि दवाईयों और वैद्यकीय सामग्री की आवश्यकता व डिमांड की पड़ताल कर खरीदी प्रक्रिया चलाने के निर्देश दिए गये है. खरीदी के लिए तकनीकी पहलुओं को निर्धारित करते समय विशिष्ट कंपनी को लाभ नहीं होगा. इसका विशेष ख्याल रखने के भी निर्देश दिए गये है. खरीदी प्रक्रिया अंत में निर्धारित किए गये दर यह बाजार भाव से कम होनी चाहिए और संबंधित आपूर्ति धारक द्वारा दवाई व उपकरणों का ज्यादा दरों में अन्य स्थलों पर आपूर्ति कराई है क्या? वहां के दरों से ज्यादा नहीं होने की पुष्टि भी किए जाने के निर्देश दिए गये है. खरीदी प्रक्रिया चलाते समय केन्द्रीय दक्षता आयोग के मार्गदर्शक तत्वों का कडाई से पालन किया जाए.
-
कोविड के लिए ५३ करोड़ खर्च
कोविड संबंधित दवाई खरीदी के लिए ५३ करोड़ ७३ लाख रूपये खरीदी हेतु प्रशासकीय मान्यता देनेवाला आदेश सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को पारित किया गया. यह खरीदी हाफकीन के जरिए करने के निर्देश दिए गये है. सरकारी कोविड अस्पतालों के लिए यह खरीदी की जायेगी.