कनेरी मठ में 54 गायों की मौत, 30 गंभीर
गायों को बासी भोजन खिलाने से घटित हुआ मामला
* कोल्हापुर में सनसनी व हडकंप
कोल्हापुर/दि.24 – यहां के कनेरी मठ में चल रहे पंचमहाभूत लोकोत्सव में देशी गायों को बासी भोजन खिलाए जाने के चलते करीब 50 से 54 गायों की मौत हो गई है. वहीं 30 गायों की स्थिति बेहद गंभीर है. जिन पर फिलहाल इलाज चल रहा है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. वहीं इस मामले को लेकर कनेरी मठ द्बारा लिपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है.
कनेरी मठ में चल रहे पंचमहाभूत लोकोत्सव में देश भर से हजारों नागरिक शामिल हुए है. साथ ही यहां मवेशियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है. वहीं खुद मठ के पास गायों की भव्य गौशाला भी है. जहां बडे पैमाने पर मठ द्बारा गायों को रखा जाता है. इस महोत्सव के दौरान एक स्थान पर हजारों भाकरियों व रोटियों का ढेर लगा दिखाई दिया और पता चला कि, भोजन व्यर्थ फेंकने की बजाय यह बासी भोजन गायों को खाने हेतु दिया जा रहा है. यह सिलसिला कल रात से चल रहा है और बासी भोजन का सेवन करने की वजह से गौशाला में रखी गई कई गायों की हालत बिगडनी शुरु हो गई और करीब 50 से 54 गायों की मौत हो गई. ऐसी जानकारी सामने आयी है. हालांकि कनेरी मठ प्रशासन की ओर से अब तक इसे लेकर अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.