महाराष्ट्र

५६ हजार कलाकारों को ५-५ हजार की मदद दी जायेगी

मुख्यमंत्री ठाकरे ने की घोषणा

मुंबई/दि.६ -कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोग कलाकारों को राज्य सरकार ने थोडी राहत दी है. सरकार राज्य के ५६ हजार कलाकारों को ५-५ हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी.मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने ुगुरूवार को राज्य के सांस्कृतिक कार्यमंत्री अमित देशमुख के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की. राज्य के मुंबई शहर व उपनगर ठाणे औ पुणे में लगभग ८ हजार कलाकार रहते है. जबकि राज्य के शेष जिलों में करीब ४८ हजार कलाकार रहते है. इन सभी कलाकारो को ५-५ हजार रूपये की मदद दी जायेगी. इसके लिए सरकार की तिजोरी पर २८ करोड़ रूपये का भार पडेगा. मंत्री देशमुख ने बताया कि समूह लोककला टीम के मालिक निर्माताओं को एकमुश्त विशेष कोविड अनुदान पैकेज दिया जायेगा. इसमें कोरोना काल में सालभर से मंचन न कर पाने वाले नाटक, टूरिंग टॉकिज, सर्कस समेत ८७ संस्थाओं के कलाकारों को मदद दी जायेगी. इसके लिए सरकार की ओरसे ६ करोड़ रूपये खर्च किए जायेेगे इसके अलावा कलाकारों का सर्वे, कलाकार चयन और अन्य संबंधित कामों को लिए १ करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button