मुंबई/दि. 4-यवतमाल जिले की बाभुलगांव तहसील की वर्धा बैराज सिंचाई परियोजना के लिए 565 करोड 87 लाख रूपये के कामों के लिए संशोधित प्रशासनिक निधि को मंजूरी दी गई है. इस परियोजना से बाभुलगांव तहसील में 5 हजार 663 हेक्टर क्षेत्र सिंचित होगा. बुधवार को राज्य अतिथिगृह में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले सहित कई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
मंत्रिमंडल की बैठक में व्यापारियों को जीएसटी विवरण भरने में आसानी के लिए महाराष्ट्र वस्तु व सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन करने का फैसला भी लिया है. मोटर वाहन विभाग के लिए संशोधित स्टाफ पैटर्न तय करने को भी मंजूरी दी है. मोटर वाहन विभाग में नये 443 पद भर्ती को भी स्वीकृति दी गई है. इनमें सह परिवहन आयुक्त कैडर के 5 नियमित पद शामिल है. विविध 11 कैडर के 443 पदों के निर्माण के लिए सरकार की तिजोरी पर 24 करोड रूपये का अतिरिक्त भार पडेगा.