महाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 वीं व 8 वीं की स्कॉलरशिप परीक्षा फिर आगे टली

अब 31 जुलाई को ली जायेगी परीक्षा

मुंबई/दि.14- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा ली जानेवाली कक्षा 5 वीं व 8 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा को एकबार फिर आगे धकेल दिया गया है. यह परीक्षा आगामी बुधवार 20 जुलाई को होनेवाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा आगामी 31 जुलाई को ली जायेगी. इस आशय की जानकारी परीक्षा परिषद द्वारा दी गई है.
बता दें कि, आगामी 20 जुलाई को राज्य के 5 हजार 707 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 5 वीं व कक्षा 8 वीं की छात्रवृत्ति परीक्षा एक साथ ली जानेवाली थी. लेकिन चूंकि इस समय राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रहे है. जिसे देखते हुए इस परीक्षा की तारीख को आगे बढा दिया गया है. ज्ञात रहे कि, प्रति वर्ष छात्रवृत्ति की परीक्षा फरवरी माह में ली जाती है. जिसके चलते इस वर्ष भी विगत 20 फरवरी को यह परीक्षा ली जानी थी. जिसे ध्यान में रखते हुए विगत दिसंबर माह से इस परीक्षा आवेदन स्वीकार करने की शुरूआत की गई. लेकिन इस दौरान कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कई शालाओं को बंद कर दिया गया था. जिसकी वजह से कई विद्यार्थियोें को आवेदन प्रस्तुत करने का मौका ही नहीं मिल पाया. ऐसे में उन्हें आवेदन भरने हेतु समयावृध्दि दी गई. जिसके चलते परीक्षा का पूरा नियोजन गडबडा गया और इस परीक्षा को आगे र्स्थगित किया गया.
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष राज्य में कुल 7.21 लाख विद्यार्थी यह परीक्षा देनेवाले है. जिनमें से कक्षा 5 वीं के 4 लाख 17 हजार 894 तथा कक्षा 8 वी के 3 लाख 3 हजार 697 विद्यार्थियों का समावेश रहेगा, ऐसा परीक्षा परीषद की ओर से बताया गया है.

Related Articles

Back to top button