महाराष्ट्र

सराफा व्यवसायी को लूटकर फरार हुए 6 आरोपी गिरफ्तार

व्यवसायी की दिनचर्या की संपूर्ण जानकारी थी

मुबंई/दि.11 – बीड के सराफा व्यवसायी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उससे 19 लाख रुपए लूट कर भागे छह आरोपियों को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात कलंबोली इलाके में 27 नवंबर को घटीत हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने अनिकेत म्हात्रे समेत कार्तिक सिंहा, किरण पवार, भीमा पवार, मनोज राठोड, लक्ष्मण राठोड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई पूरी रकम के साथ घातक हथियार और भागने के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया है.
लूटपाट का शिकार हुए कारोबारी की बीड के अंबेजोगाई में गहनों की दुकान है. अंबेजोगाई का बाजार हर शनिवार को बंद रहता है. इसलिए सराफा व्यवसायी शुक्रवार रात को बस से गहने खरीदने के लिए मुंबई आते थे. शनिवार को यहां पहुंचकर खरीदारी कर वापस लौट जाते थे. नवी मुंबई पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायकर्ता नियमित रुप से बस से आने के बाद एक जान पहचान के व्यक्ति के घर थोडा आराम करते थे. मामले में गिरफ्तार एक आरोपी अनिकेत म्हात्रे को इस बारे में पता था. उसने अपने दूसरे साथियों को कारोबारी के पास काफी पैसे होने और उनकी दिनचर्या की संपूर्ण जानकारी दे दी.

Related Articles

Back to top button