महाराष्ट्र

बोगस भर्ती मामले में एचएम समेत 6 कर्मचारियों पर अपराध दर्ज

शिक्षा क्षेत्र में सनसनी, तोंडगांव का मामला

वाशिम प्रतिनिधि/दि.13 – जिले के तोंडगांव स्थित श्रीकृष्ण विद्यालय में शिक्षक व लिपिक पद पर बोगस भर्ती कर सरकार के साथ धोखाधडी करने के मामले में मुख्याध्यापक समेत 6 कर्मचारियों पर धोखाधडी समेत विविध अपराध दर्ज होने से जिले में सनसनी मची है. तोंडगांव स्थित श्रीकृष्ण विद्यालय में मुख्याध्यापक व कर्मचारियों ने मिलीभगत कर 6 शिक्षकों की नियमबाह्य नियुक्तियां कर सरकार के साथ 6 लाख 34 हजार 793 रुपए से धोखाधडी करने के मामले में संस्था के सचिव ने मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने दोषी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की सूचना दी थी. उसके अनुसार रमेश दामोधर तांगडे, शिक्षाधिकारी माध्यमिक ने ग्रामीण पुलिस थाने में तोंडगांव स्थित श्रीकृष्ण विद्यालय नितीन रमेश राऊत, अशोक ज्ञानबा फिसडे, अमोल माणिक गोटे, विकास बलिराम मोरे, गणेश सुरेश धोटे, सुनील पुंडलिक कांबले, सुभाष कचरु अंभोरे आदि कर्मचारियों ने कर्मचारी भर्ती बंद दौरान मिलीभगत कर सहायक शिक्षक, शिक्षण सेवक, लिपिक व प्रयोगशाला सहायक इस प्रकार की नियमबाह्य नियुक्तियां कर वेतन के बदले सरकार के लाखों रुपए हडपे थे. इस मामले में त्री सदस्यीय समिति नियुक्त कर हुए प्रकार की जांच की गई. इसमें भर्ती बंद के दौरान नियुक्ति करने की बात स्पष्ट होने से दोषियों के खिलाफ भादंवि की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये गए. आगामी जांच थानेदार विनोद झलके के मार्गदर्शन में शुरु है.

Related Articles

Back to top button