महाराष्ट्र

6 मित्र परिवारों ने विविध जयंती के अवसर पर किया रक्तदान

मुंबई /दि.17- खालसापंत साजना दिवस, भगवान महावीर जयंती, महात्मा फुले जयंती, हनुमान जयंती और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती सहित विविध जयंती पर रक्तदान करने वाले 6 मित्र परिवारों ने मुंबई के जे. जे. अस्पताल के रक्तपेढी में जाकर रक्तदान किया.
सुखबिंदरसिंह (लालाभाई) और उनकी टीम की समाजसेविका श्रद्धा गारगे, जयहिंदकुमार प्रजापति, डॉ. अजय, डॉ. अमोल, परिचारिका राजश्री ने यह रक्तदान किया. यह रक्तदाता हर तीन माह में रक्तदान कर समाजसेवा करते है. उनके इस कार्यों की सभी ने प्रशंसा की है.

Back to top button