महाराष्ट्र

विदर्भ में बनेंगे 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज

अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, गडचिरोली व भंडारा जिलों का समावेश

मुंबई दि.1 – राज्य के पालघर, हिंगोली, जालना, अंबरनाथ व अहमदनगर सहित विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, गडचिरोली व भंडारा जिलों में 100-100 विद्यार्थी की आसन क्षमता वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज और इन महाविद्यालयों से संलग्नित 430 बेड वाले अस्पतालों का निर्माण करने संबंधित प्रस्ताव को राज्य सरकार ने अपनी मान्यता प्रदान की है. जिसके चलते अब विदर्भ क्षेत्र में 6 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.
वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन संचालनालय (मुंबई) के सचिव द्बारा राज्य के 11 जिलों में 100 विद्यार्थी क्षमता वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा इससे संलग्नित 430 बेड वाले अस्पताल का निर्माण करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था. इन जिलों तथा परिसरों के नागरिकों को समूचित व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु फिलहाल इन जिलों में कार्यरत अस्पतालों के जरिए डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराना बेहद आवश्यक है. इस समय राज्य में कुल 57 वैद्यकीय महाविद्यालय है. जिनमेें 9 हजार प्रवेश क्षमता है. इन महाविद्यालयों में राज्य सरकार के 19, केंद्र सरकार के 3, महानगरपालिका के 5, निजी बिना अनुदानित 17 व अभिमत विद्यापीठों के 13 महाविद्यालयों का समावेश है. राज्य सरकार ने वर्ष 2002-03 में लातूर, अकोला व कोल्हापुर में 3 नये सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरु किए थे. इसके उपरान्त 31 जनवरी 2012 के सरकारी निर्णयानुसार रायगड जिले के अलीबाग, नंदुरबाग, सातारा व मुंबई महानगर में 100-100 विद्यार्थी क्षमता वाले नये सरकारी मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की मान्यता पश्चात शुरु किए गए. वहीं 3 जनवरी 2013 के सरकारी निर्णयानुसार बारामति, चंद्रपुर व गोंदिया में भी 100-100 विद्यार्थी क्षमता वाले नये सरकारी मेडिकल कॉलेज को मान्यता दी गई.
उल्लेखनीय है कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार प्रति 1 हजार की जनसंख्या को 4 डॉक्टरों का रहना आवश्यक है. ऐसे में राज्य की जनसंख्या में हुई वृद्धि तथा वैद्यकीय शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई जनजागृति को ध्यान में रखते हुए राज्य के अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, वर्धा, भंडारा, गडचिरोली, हिंगोली, जालन व अंबरनाथ इन जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की निर्मिति को मान्यता दी गई है. सरकार ने अस्पताल की निर्मिति हेतु लगने वाली आवश्यक जगह व पद निर्मिति के लिए 381.70 करोड, अस्पताल के निर्माण व पद निर्मिति हेतु 465.19 करोड, यंत्र सामग्री हेतु 1320 करोड रुपए सहित विविध खर्च के लिए निधि को मान्यता दी है. जिसके चलते अब विदर्भ में 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज व उनसे संलग्नित अस्पतालों का निर्माण होगा. साथ ही नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

 

Back to top button