महाराष्ट्र

सांगली में आर.आर. पाटील स्मारक सभागृह बनाने पर खर्च होंगे 6 करोड 71 लाख

मुंबई/दि.6 – प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत आर.आर. पाटील का सांगली में भव्य स्मारक सभागृह बनाने के लिए 6 करोड 71 लाख 5 हजार रुपए मंजूर किया गया है. प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है.
इसके अनुसार पाटील की याद में स्मारक सभागृह के निर्माण के लिए 9 करोड 71 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है. इसके अनुसार स्मारक के निर्माण के लिए 31 मार्च 2017 को सरकार ने 2 करोड 86 लाख 80 हजार रुपए वितरित करने की मंजूरी दी थी. 6 करोड 84 लाख 20 हजार रुपए वितरित करना बाकी था. जिसमें से बजट में प्रावधान राशि में से 6 करोड 71 लाख 5 हजार रुपए वितरित करने को मंजूरी दी गई है. इससे पहले 14 मार्च 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली शिखर समिति ने पाटील का स्मारक बनाने का फैसला किया था.

Back to top button