खेत की बाड में रहने वाले विद्युत प्रवाह से 5 साल में 6 बाघों की मौत
8 अन्य वन्य प्राणियों ने भी तोडा दम, 18 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
चंद्रपुर /दि.10– वन्यप्राणियों द्वारा खेतों में घुसकर फसलों का नुकसान किया जाता है. जिसे रोकने हेतु कई बार किसान अपने खेतों के चारों ओर लगाये जाने वाले तार की बाड में बिजली का करंट प्रवाहित करते है. जिसकी चपेट में आकर विगत 5 वर्ष के दौरान चंद्रपुर जिले में 6 बाघों सहित 8 अन्य वन्य प्राणियों की मौत हुई है. जिसे लेकर 18 किसानों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
बता दें कि, चंद्रपुर जिले में वन्यप्राणियों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है और कई बार वन्यप्राणी जंगलों से निकलकर खेतों में पहुंच जाते है. जहां पर वे खेतों में खडी फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान भी करते है. इससे संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर वनविभाग द्वारा पंचनामा करते हुए किसानों को नुकसान भरपाई भी दी जाती है. लेकिन बावजूद इसके कई बार किसान अपने खेतों की सुरक्षा बाड में बिजली का करंट प्रवाहित किया जाता है, ताकि वन्य प्राणी उनके खेतों में न आ सके. लेकिन इस विद्युत प्रवाह की चपेट में आकर जहां एक ओर कई किसानों व खेतीहर मजदूरों की जान गई है. वहीं चंद्रपुर वनविभाग ने विगत 5 वर्षों के दौरान ऐसे विद्युत प्रवाह की चपेट में आकर 6 बाघ, 1 तेंदूए व 7 जंगली सुअरों की मौतें भी हुई है. ऐसे मामलों में 18 किसानों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है.
* खेतों की सुरक्षा बाड में किसी ने भी विद्युत प्रवाहित नहीं करना चाहिए. साथ ही कही पर ऐसा होने की जानकारी रहने पर इसकी सूचना तुरंत ही विद्युत विभाग व वनविभाग को दी जानी चाहिए.
– सतीश शेंडे,
वनपरिक्षेत्र अधिकारी,
वरोरा.