महाराष्ट्र

पुणे में कचरे के ढेर में मिले 6 से 7 नवजात शिशु

प्लास्टिक की बरनियों में मिले यह शिशु

* पुलिस महकमे में मची खलबली
पुणे /दि.25– पुणे के दौंड परिसर में कचरे के ढेर में 6 से 7 शिशु बरामद हुए है. प्लास्टिक बरनियों में यह शिशु मिलने की जानकारी सामने आयी है. इस सनसनीखेज घटना के कारण दौंड के बोरावके नगर में खलबली मच गई है. प्लास्टिक की बरनियों में शिशु कहां से आये. इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.
पुणे के दौंड में यह सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. दौंड के बोरावके नगर में एक कचरे के ढेर में 6 से 7 शिशु बरामद हुए है. प्लास्टिक की बरनी में यह मिले है. इसमें नवजात शिशु के अवशेष है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. घटना की जानकारी नागरिकों ने दौंड पुलिस को दी. पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. यह कारनामा किसका है. कौन से अस्पताल में इसे फेंका है, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button