महाराष्ट्र

पीएसआई मुलाकात में पात्र होने अब फिटनेस में 60 अंक आवश्यक

 एमपीएससी का महत्वपूर्ण निर्णय

मुंबई/दि. 26 – पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) पद का लक्ष्य आँखों के सामने रखने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक टेस्ट की प्रैक्टीस भी योग्य तरीके से शुरु रखनी होगी. पद की मुलाकात के लिए शारीरिक टेस्ट में 60 अंक प्राप्त करना अब जरुरी होगा. एमपीएससी (महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग) ने इस संदर्भ में कल मंगलवार को नये निर्णय की अधिसूचना जारी की है.
शारीरिक टेस्ट के नतीजों के आधार पर मुलाकात के लिए पात्र रहने वाले उम्मीदवारों को ही पुलिस उपनिरीक्षक पद के मुलाकात के लिए बुलाया जाता है. मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब शारीरिक टेस्ट व मुलाकात इन दो चरणों के लिए बडी तैयारी करनी पडेगी. नये निर्णय के अनुसार पीएसआई पद की मुलाकात देने के लिए शारीरिक टेस्ट में 60 अंक हासिल करना आवश्यक रहेगा. शारीरिक टेस्ट में 60 अंक रहे तो ही अब विद्यार्थियों को इंटरव्यू देते आयेंगे. एमपीएससी के 2020 में निकाले गए विज्ञापन के लिए यह नियम लागू रहेगा, इस तरह की जानकारी एमपीएससी की ओर से दी गई है. इससे पहले शारीरिक टेस्ट के अंक नतीजों के लिए संयुक्त किये जाते थे. किंतु अब अंतिम गुणवत्ता सूची से शारीरिक टेस्ट के अंक हटाए गए है. यह अंक अब केवल पात्रता के लिए ग्राह्य माने जायेंगे. इससे पहले इंटरव्यू में पात्र होने के लिए शारीरिक टेस्ट में कम से कम 50 अंक हासिल करना आवश्यक था. अब 10 अंकों की वृध्दि होकर 60 अंकों की शर्त हुई है.

  • इसमें से हासिल करने होंगे 100 में से 60 अंक

पुरुषों के लिए
– गोला फेंक (वजन 7.260 किलो)- 15 अंक
– पुलअप्स – कमाल 30 अंक
– लंबी कुद- 15 अंक
– दौड – 800 मीटर- 50 अंक
कुल 100 अंक

महिलाओं के लिए
– गोला फेंक (वजन 4 कि. ग्रा.)- 20 अंक
– दौड- 400 मीटर- 50 अंक
– लंबी कुद – 30 अंक
कुल 100 अंक

Related Articles

Back to top button