अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सौर प्रकल्पों को 60 प्रतिशत सबसिडी

अमरावती/दि.5- घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 60 प्रतिशत सबसिडी देने की घोषणा कर दी है. अब तक 40 प्रतिशत अनुदान मिलता था. उसे बढाकर 60 प्रतिशत किया गया है. शर्त इतनी है कि घर की छत पर कम से कम 3 किलो वॉट क्षमता का प्रकल्प लगाया जाना चाहिए. अमरावती और महाराष्ट्र के लिए यह योजना है. उसी प्रकार इसके लिए कर्ज के भी प्रावधान का प्रयत्न हो रहा है. जानकारों ने अमरावती मंडल को बताया कि सौर उर्जा को प्रोत्साहन देने सरकार ने कदम उठाए हैं. बजट में भी इसकी घोषणा की है. बडी संख्या में लोग घरों पर सौर संयंत्र लगवा रहे हैं. 3 किलो वॉट क्षमता के संयंत्र हेतु 60 प्रतिशत सबसिडी अपार्टमेंट में रहनेवालों के लिए बहुत उपयोगी रहेगी. 10 से अधिक फ्लैट रहने पर 3 किलो वॉट का संयंत्र आसानी से लगाया जा सकता है. जो भरपूर भी रहेगा. इससे पर्याप्त मात्रा में बिजली भी प्राप्त होगी. प्रदूषण भी कम होगा. अमरावती में सौर पैनल का काम कर रहे अनुराग पुरवार ने बताया कि 3.3 किलो वॉट का संयंत्र केवल 1.80 लाख रुपए में स्थापित किया जा सकता है, जो सरकारी अनुदान से लगभग डेढ लाख रुपए में पडता है. इतनी बिजली अनेक घरों के लिए पर्याप्त है.

Back to top button