राष्ट्रीय स्पर्धा में चमके गौरव अॅबकस के 60 विद्यार्थी
अमरावती/दि.17-बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर ली गई अबेकस स्पर्धा में स्थानीय गौरव अंबकस सेंटर अमरावती के 60 विद्यार्थीयों ने सफलता प्राप्त की. जिनिअस यु के माध्यम से अमरावती 2024- लिटिल जिनिअस नेशनल लेवल ओपन अॅबकस प्रतियोगिता 2025 में भाग लेकर यह सफलता प्राप्त की. सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और बड़ी सफलता प्राप्त की.
सफलता प्राप्त छात्रों में नाम मितेश हरकुट, आराध्य खडेकार, निलश्री पातुर्डे, नक्षत्र उपरिकर, रिया गोधनकर, श्रुतिका मरोटकर, आराध्य अटलकर, पार्थ पनपालिया, आराध्या पनपालिया, अर्नव गुल्हाने, दर्श लेंडे, आकांक्षा थोरात, यश धानोरकर, ज्ञानस्वी डेहनकर, लावण्या बनसोड, इशिका वानखडे, आयुष गोधनकर, राघव आकोटेकर, रिधिका लढ्ढा, मानवी मालाणी, करन चौधरी, स्पंदन खानगर, दिव्या दांडगे, दिपिका दांडगे, अद्विक मुने, आरोही ढोके, शिवांश ढोके, स्वरा काजे, वंश चांडक, मिताली खांदकर, राजवी जायदे, प्रियांशु अनासाने, रिशांत चौधरी, समीक्षा चौधरी, निवांत साहु, आरव मेहरे, सुजल भातकुलकर, सिध्दी डाहाके, मायरा शेख, आरना भोयर, रिध्दी जायदे, कार्तिक बुरंगे, अस्मी पिपलते, युग पोपट, अदवीक रामटेके, स्मिरीथा आत्राम, अर्नव सोनपुरे, स्वराज ठाकरे, वैदेही निंबोरकर, नक्षत्रा धात्रे, आद्या लाहोटी ( बंगलोर), तन्मय तोरणीकर (राजस्थान), आरव मेहरे-अकोला, मानसी चौहान, मयुरी चौहान, खुशी अग्रवाल, भावेश खांदेलकर इन छात्रों ने सफलता पाई है. 60 में से 56 विद्यार्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और चार छात्रों ने द्वितीय और तृतिय स्थान प्राप्त किया. 56 विद्यार्थीयोंने प्रथम स्थान विनर ट्रॉफी प्राप्त कर इस प्रतियोगिता को चार चांद लगा दिये. 12 जनवरी को इन सभी विद्यार्थीयो का ट्रॉफी देकर उनके माता-पिता की उपस्थिती में सम्मानित किया गया.