महाराष्ट्र
600 मीटर अंतराल के कृषि पंपों को भी मिलेगी प्राथमिकता
ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत की जानकारी

मुंबई/दि.१३ – बिजली आपूर्ति करने वाले डीपी अथवा अन्य केंद्रोे से 600 मीटर से दूर रहने वाले कृषि ग्राहकों को कृषि पंप नीतियों के प्रावधान, कुसम योजना और विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधानों को ध्यान में रखकर बिजली कनेक्शन जोडकर देने का महत्वपूर्ण आदेश ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने दिया है.
इस बैठक में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, महावितरण के अध्यक्ष व प्रबंधकिय संचालक विजय सिंघल, उत्तम झालटे, महावितरण के संचालक संजय ताकसांडे, उर्जा विभाग के उपसचिव प्रशांत बडगेरी, औंरगाबाद विभाग के सहायकीय प्रबंधकीय संचालक डॉ.नरेश गीते, कोकण विभाग के संचालक गोंविद बोडखे आदि मौजूद थे.