महाराष्ट्र

राज्य के 2994 जलाशयों में 61.90 प्रतिशत जल भंडारण

बारिश की बेरूखी

* पिछले साल की तुलना में 19 फीसदी कम पानी
मुंबई दि.18-पिछले साल की तुलना में इस बार बारिश की बेरूखी से राज्य के जलाशयों में 19 फीसदी कम पानी है. 2994 जलाशयों में इस समय 61.90 प्रतिशत जल भंडारण है, जबकि पिछले साल 80.90 फीसदी जल भंडारण था. बीते साल की तुलना में 19 फीसदी कम पानी संग्रहित होने से चिंता बढ गई है. हालांकि बारिश का सीजन अभी बाकी है. जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, 2994 जलाशयों मं 32609.73 दलघमी (दस लाख घन मीटर) पानी है. जिसमें से 25058.58 दलघमी पानी ही इस्तेमाल करने योग्य है. बीते साल अच्छी बारिश से 17 अगस्त तक करीब 20 जलाशय 100 प्रतिशत भर गए थे. मगर इस साल सिर्फ 4 जलाशय ही भर पाए है.
* राज्य के कई स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति
बारिश नहीं होने से पीने के पानी के टैंकरों की मांग अचानक बढ गई है. राज्य के 329 गांवों और 1267 बस्तियों में 351 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है. इसमें 48 सरकारी और 303 निजी टैंकर है. पिछले साल 10 गांवों और 14 बस्तियों में सिर्फ 8 टैंकर इस समय तक शुरु हुए थे. जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के अधिकारी ने बताया कि, सबसे अधिक टैंकर की मांग पश्चिम और उत्तर महाराष्ट्र से आ रही है. पश्चिम महाराष्ट्र में 136 और उत्तर महाराष्ट्र में 126 टैंकर से आपूर्ति की जा रही है. मराठवाडा संभाग में 84 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है. नागपुर और कोंकण विभाग में फिलहाल एक भी टैंकर अभी चालू नहीं हुए है.

* विभागवार जलाशय और जलभंडारण की स्थिति
विभाग जलाशय पिछले साल की स्थिति वर्तमान स्थिति
नागुपर 383 76.06 प्रतिशत 70.47 प्रतिशत
अमरावती 261 85.09 प्रश 66.57 प्रश
औरंगाबाद 920 72.63 प्रश 31.65 प्रश
नाशिक 537 75.26 प्रश 57.16 प्रश
पुणे 720 85.86 प्रश 68.26 प्रश
कोंकण 173 87.55 प्रश 87.25 प्रश
कुल 2994 80.90 प्रश 61.90 प्रश

* किस विभाग में कितने टैंकर
पुणे विभाग- 136
नाशिक विभाग- 126
औरंगाबाद विभाग-84
अमरावती विभाग- 05
कुल – 351

बारिश की नितांत आवश्यकता
पिछले साल दमदार मानसून के कारण गन्ना, कपास, सोयाबीन सहित अन्य फसलों का उत्पादन बेहतर हुआ था. तब कई जलाशय 100 प्रतिशत भर गए थे. अभी राज्य के कई जलाशयों में पानी कम है. ऐसे में बारिश की नितांत आवश्यकता है.
-अजित पवार, उपमुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button