महाराष्ट्र

25 हजार कंपनियों के साथ 61 हजार करोड का करार

2 लाख 53 हजार 880 लोगोें को मिलेगा रोजगार

मुंबई/दि.23 – मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 के तहत पिछले एक साल में प्रदेश ने दो लाख करोड रूपए के निवेश को आकर्षित किया है. इसमें से कोरोनाकाल में पिछले छह महिने में 1 लाख 12 हजार करोड रूपए का निवेश हुआ है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कहा कि इतने बडे पैमाने पर निवेश से महाराष्ट्र ने देश में एक प्रदेश सरकार ने विभिन्न 25 कंपनियों के साथ 61042.53 करोड रूपये का करार किया है.
इससे प्रदेश में दो लाख 53 हजार 880 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमआईडीसी और विभिन्न कंपनियों के बीच मैग्नेटिक महाराष्ट्र के तहत सांमजस्य करार पर हस्ताक्षर हुए. राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, उद्योग राज्यमंत्री अदिती तटकरे मौजूद थीं.

योगी आदित्यनाथ उध्दव ठाकरे के निशाने पर

मुख्यमंत्री ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा कि महाराष्ट्र में कुछ में कुछ लोग निवेश करने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोग निवेश ले जाने के लिए आते हैं, लेकिन राज्य से निवेश ले जाना इतना आसान काम नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पारिवारिक नाता होता है वहां पर कितनी भी मुसिबतें आये, लेकिन नाता टूट नहीं सकता. महाराष्ट्र से कोई बाहर नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति संतोषजनक है, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना का नया वायरस स्ट्रेन कितना घातक है, यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.

Related Articles

Back to top button