महाराष्ट्र

शिक्षण सेवकों के 6100 रिक्त पद भरे जाएंगे

शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड की जानकारी

मुंबई/दि.9 – राज्य के शिक्षण सेवकों के रिक्त रहने वाले पद भरे जाएंगे. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी. इसके अनुसार राज्य के तकरीबन 6 हजार 100 शिक्षण सेवकों के पद भरे जाएंगे. अभियोग्यता व बुध्दिमत्ता टेस्ट (टीएआईटी) परीक्षा में मिले हुए अंकों के आधार पर तथा निजी शैक्षणिक संस्था में अभियोग्यता व बुध्दिमत्ता टेस्ट परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेकर उस आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.
शिक्षकों के पद बडी मात्रा में रिक्त रहने से विद्यार्थियों का नुकसान न हो इसके लिए शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने पदभर्ती संदर्भ का निर्णय लिया है. इस निर्णय से रिक्त शिक्षण सेवक पद भरने का मार्ग खुला हुआ है. कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर हुए परिणामों से पद भर्ती पर पाबंदी लगाई थी. किंतु पिछले वर्ष के अंत में राज्य सरकार द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार पद भर्ती पाबंदी से ‘पवित्र प्रणाली’ द्वारा शुरु हुई शिक्षण सेवक पद भर्ती प्रक्रिया हटाई गई थी. अंत में भर्ती जल्द ही होगी, ऐसा शालेय शिक्षामंत्री ने बताया.

Related Articles

Back to top button