महाराष्ट्र

राज्य में 65 प्रतिशत बुआई पूर्ण

सर्वाधिक अमरावती संभाग में व सबसे कम कोकण में

पुणे/दि.8- विगत 5-6 दिनों से राज्य में सभी ओर अच्छी बारिश होने के कारण बुआई तेजी से की जा रही है. ऐसे ही बारिश शुरु रही तो आगामी सप्ताहभर में 100 प्रतिशत बुआई पूरी होगी, ऐसा विश्वास कृषि विभाग ने व्यक्त किया है. राज्य में अब तक 65 प्रतिशत क्षेत्र पर बुआई पूर्ण हुई है. वहीं खरीफ में सर्वाधिक क्षेत्र वाले कपास व सोयाबीन फसल की प्रत्येकी 81 व 89 प्रतिशत बुआई हुई है. सर्वाधिक बुआई अमरावती संभाग में 80 व इसके बाद लातूर संभाग में 74 प्रतिशत बुआई हुई है. कोकण में सबसे कम 17 प्रतिशत बुआई हुई है.
राज्य में खरीफ की बुआई के लिए कुल क्षेत्र 1 करोड़ 41 लाख 97 हजार 625 हेक्टर है. इसमें से 91 लाख 66 हजार 424 हेक्टर क्षेत्र पर बुआई हुई है. खरीफ में सर्वाधिक क्षेत्र कपास व सोयाबीन फसल नीचे है. इनमें से कपास फसल का क्षेत्र 41 लाख 83 हजार 801 हेक्टर है. इनमें से 33 लाख 75 हजार 271 हेक्टर पर बुआई हुई है. यह बुआई 81 प्रतिशत क्षेत्र पर हुई है.
सोयाबीन का क्षेत्र 38 लाख 84 हजार 633 हेक्टर है. इसमें से 34 लाख 52 हजार 139 हेक्टर पर बुआई हुई है. वहीं तृण धान्य की बुआई 29 प्रतिशत क्षेत्र पर हुई है. अंकुरित अनाज 54 व तेलंबिया की बुआई 85 प्रतिशत हुई है.
* पांच दिनों में 48% बुआई
जून महीने के आखिर तक राज्य में सिर्फ 17 प्रतिशत बुआई हुई थी. 4 जुलाई के बाद जारी जोरदार बारिश के कारण मात्र पांच दिनों में 48 प्रतिशत बुआई हुई है.
* राज्य में सभी ओर अच्छी बारिश हो रही है. जिसके चलते सप्ताहभर में बुआई पूरी होने की उम्मीद है. धान बुआई के प्रदेश में और कुछ दिनों में प्रत्यक्ष खेतों में बुआई की शुरुआत होगी. पश्चात बुआई का क्षेत्र में और वृद्धि होगी.
– दिलीप झेंडे, संचालक, कृषि निविष्ठा

विभागनिहाय बुआई की स्थिति
(प्रतिशत में)
– कोकण        17
– नाशिक       62
– पुणे            54
– कोल्हापुर   48
– औरंगाबाद  71
– लातुर         74
– अमरावती   80
– नागपुर       45
– राज्य          65

Related Articles

Back to top button