महाराष्ट्र

बचत गट के नाम पर 66 लाख रुपए की जालसाजी

नागपुर/दि.27– बचत गट के नाम पर आम नागरिको के साथ 63 लाख रुपए की जालसाजी होने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में नंदनवन झोपडपट्टी निवासी योगेश नरेश पसीने (35) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम नंदनवन कालोनी निवासी श्वेता मोरेश्वर निमजे (27), हिरेश कावडे (42), कविता कावडे (40), कांचन मोरेश्वर निमजे (32) और सिद्धार्थ चंद्रकांत ठबारे (35) है. बताया जाता है कि, श्वेता, कविता और कांचन के माध्यम से श्रीकृष्णनगर परिसर में बचत गट शुरु किया गया. इस माध्यम से परिसर की महिलाओं के 500 और एक हजार रुपए जमा किए जाने लगे. कुछ माह पूर्व श्वेता और उसकी साथी महिलाओं ने कोल्हापुर के कपडा कारखाने में निवेश करने और मुनाफा अधिक दिलवाने का प्रलोभन दिया. इसके मुताबिक पसीने ने समय-समय पर पैसे जमा करते हुए कुल 21 लाख रुपए दिए. उसके साथ 8 लोगों ने करीबन 62 लाख 91 हजार 403 रुपए दिए. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button