कोरोना इलाज के नाम पर मनमानी करने की 68651 शिकायतें
मुंबई/दि.10– कोरोना मरीजों से अधिक बिल वसुलने और इलाज से इनकार करने की राज्य सरकार को 68 हजार 651 शिकायतें मिली हैं. छानबीन के बाद इनमें से 58 हजार 631 का निपटारा कर लिया गया हैं. मरीजों और उनके रिश्तेदारों को अस्पताल द्वारा ज्यादा वसूले गये 35 करोड 72 लाख 49 हजार 473 रूपए वापस दिलाये जा चुके है. बचे मामलों की भी जांच जारी है. विधानसभा में पूछे गये सवाल के लिखित जवाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. टोपे ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना और प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज से जुडी 2 हजार 674 शिकायतेें मिली थी. जिनमें से 1 हजार 773 का निपटारा कर मरीजों व उनके रिश्तेदारों को 3 करोड 94 लाख 17 हजार 435 रूपए का भुगतान किया गया है.
* शववाहिका के तीन चालकों को नौकरी से निकाला
शव वाहिका उपलब्ध कराना महानगर पालिकाओं और नगर पालिकाओं की जिम्मेदारी है. फिर भी जहां शव वाहिका उपलब्ध नहीं है वहां जिला नियोजन समिती योजना की निधी का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही विधायक निधी का भी इस काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जिन इलाकों में शव वाहिका नहीं हैं वहां स्थानीय विधायकोें को इसके लिए निधि देनी चाहिए. सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने प्रश्नकाल के दौरान पुछे गये सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. भाजपा के अमित साटम, राधाकृष्ण विखे पाटील उआदि सदस्यों ने पालघर जिले के मोखाडा स्थित पायरवाडी में पैसे न होने के चलते 6 साल के बच्चे का शव मोटर साईकिल पर ले जाने से जुडा सवाल पूछा था. जवाब में मंत्री टोपे ने बताया कि, मामले की छानबीन के लिए समिति बनाई गई है. बुलाए जाने पर नहीं पहुंचे शव वाहिका के तीन ड्राईवरों को नोकरी से निकाल दिया गया है.
* नागपुर के वाडी का अस्पताल एनओसी के अभाव में बंद
नागपुर जिले के नगर परिषद वाडी में स्थित वेल ट्रीट मल्टीस्पेशालीटी अस्पताल को मुख्याधिकारी, नगर परिषद, वाडी ने एनओसी देने से इनकार कर दिया है. जिसके आधार पर जिला शल्य चिकित्सक ने 17 नवंबर 2021 के बाद अस्पताल को मरीजोें के इलाज के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं. विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. कांग्रेस के विकास ठाकरे के सवाल के जवाब में मंत्री टोपे ने बताया कि, 11 अगस्त 2015 को अस्पताल को मंजूरी दी गई थी. बाद में लाईसेंस का पिछले साल 31 मार्च तक नवीनीकरण किया गया, लेकिन इसके बाद इसे बंद करने के लिए कहा गया है.
* अकोला में बनेगी एक और नगर पंचायत
अकोला के तेल्हारा तहसील के हिवरखेड ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने के लिए अकोला जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रस्ताव 8 मार्च 2022 को प्राप्त हुआ है. अब अगले एक महिने में हिवरखेड को नगर पंचायत बनाने के लिए प्राथमिक घोषणा कर दी जाएगी. जिसके बाद स्थानीय नागरिकों से आपत्ति और सुझाव मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विधान परिषद में प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे ने यह आश्वासन दिया. सदन में प्रश्नकाल के दौरान राकांपा सदस्य अमोल मिटकरी ने हिवरखेड ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में तब्दील करने के बारे में सवाल पूछा था.
* नागपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना प्रभावितों के लिए तीन इमारतों के निर्माण को मंजूरी
नागपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रभावितोें के पुनर्वसन के लिए तीन इमारतों के निर्माण को मंजुरी प्रदान कर दी गई है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए होम स्विट होम परियोजना के तहत इमारतों का निर्माण कार्य शुरू हैं. प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. शिंदे ने बताया कि, स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रभावितों को घर बनाने के लिए पारडी, भरतवाडा, पुनापुर और भांडेवाडी में भूखंड मंजूर किए गए है. सदन में भाजपा के सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संबंध में लिखित सवाल पूछा था.