महाराष्ट्र

७ लाख संक्रमित हो चुके है अब तक स्वस्थ

१० लाख से अधिक हुई संक्रमितों की संख्या

मुंबई/दि.१३- महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 22,084 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,37,765 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण से 391 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,115 हो गई है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से उबरने के बाद आज 13,489 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,28,512 हो गई है. राज्य में फिलहाल 2,79,768 मरीज इलाजरत हैं. भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में अब तक 2.81 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.09 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं.

Back to top button