दिनदहाडे डाकघर के 7 लाख रूपए लूटे

करलगांव घाट की घटना

* चाकू का भय दिखाकर दुपहिया जब्ती
यवतमाल/ दि. 14 बाभुलगांव के पोस्टमास्टर को अज्ञात दुपहिया सवारों ने करलगांव घाट में 7 लाख रूपए से लूट लिया. यह घटना मंगलवार 13 मई को घटित हुई. इस घटना से डाक विभाग सहित संपूर्ण परिसर में खलबली मच गई है.
यवतमाल के एकवीरा चौक निवासी सुभाष नारायण बारसे यह हमेशा बाभुलगांव आना जाना करते थे. मंगलवार की सुबह हमेशा की तरह वे दुपहिया क्रमांक एमएच-29/ एजेड- 5330 पर सवार होकर मुख्य कार्यालय पहुंचे. वहां से उन्होंने 7 लाख रूपए नकद निकाले. बाभुलगांव डाकघर में दैनंदिन व्यवहार करने के लिए पैसे दुपहिया की डिक्की में रखकर वे बाभुलगांव की तरफ रवाना हुए.् करलगांव घाट के पास स्टोनक्रेशर परिसर में अचानक होंडा शाइन दुपहिया पर आए दो बदमाशों ने बारसे की दुपहिया रोकी. एक ने चाकू निकालकर बारसे के पेट पर लगाया और उसके पास से जबर्दस्ती दुपहिया वाहन की चाबी झपटकर दुपहिया लेकर फरार हो गये. भयभीत बारसे ने चीखते हुए सहायता मांगी. लेकिन उन्हें बीच रास्ते में किसी ने सहायता नहीं की. आखिरकार उन्होंने डाक कार्यालय को जानकारी दी. पश्चात पुलिस घटनास्थल पहुंची. साथ ही ग्रामीण अपराध शाखा व शहर पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया. सुभाष बारसे की शिकायत पर शहर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है.

नजर रखकर घटना को अंजाम
डाकघर, बैंक परिसर में नजर रखकर लूटनेवाला गिरोह सक्रिय है. इसी गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया रहने का प्राथमिक अनुमान है. आरोपी दुपट्टा बांधकर रहने से रिकार्ड पर रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज ही एकमात्र पर्याय
डाक विभाग के मुख्य कार्यालय से घटनास्थल तक किसी ने पीछा किया क्या? इस बाबत जांच की जा रही है. इसके लिए संबंधित मार्ग के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है. यह एकमात्र पर्याय फिलहाल पुलिस के सामने उपलब्ध है. अपराध करने के तरीके पर से आरोपी कुख्यात बताए जाते हैं.

Back to top button